रांची, दिसम्बर 31 -- रांची। शहर में अलग-अलग जगहों से दो बाइक की चोरी हो गई। पहले मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट के पास से बाइक चोरी चली गई। चोरी गई मोटरसाइकिल मां चैती दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले राजेंद्र सिंह की थी। इधर, लालपुर थाना क्षेत्र के डंगराटोली चौक के पास चाय पीने गए सागर कंडुलना की केटीएम बाइक चोर ले भागे। इस संबंध में नामकुम थाना क्षेत्र के लोआडीह सरना लेन निवासी सागर की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...