महोबा, अक्टूबर 10 -- महोबा, संवाददाता। शहर में प्रीपेड मीटर लगाने में तेजी हो गई है। अभियान चलाकर शहर के हवेली दरवाजा , भटीपुरा आदि वार्डो में पुराने मीटर हटाकर प्रीपेड मीटर लगाए गए है। अभियान से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। आठ उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। पिछले तीन माह से विद्युत विभाग के द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अभी भी बड़ी संख्या में लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर नहीं लग सके। अभियान में कई लोगों ने प्रीपेड मीटर लगवाने से साफ इंकार कर दिया। अब प्रीपेड मीटर लगाने के लिए विभाग ने अभियान छेड़ा है। गुरुवार को एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने हवेली दरवाजा, भटीपुरा में डोर टू अभियान में 150 घरों की जांच की गई। 20 उपभोक्ताओं के पुराने मीटर हटाकर प्रीपेड मीटर लगाए गए। आठ उप...