बस्ती, मई 5 -- बस्ती, हिटी। शहरी क्षेत्र में सड़कों पर इधर-उधर घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए सोमवार को सुबह में अभियान चलाया गया। कंपनीबाग-गांधीनगर मार्ग पर इधर-उधर सड़कों पर बैठे, घूम रहे पशुओं को पकड़ने के लिए नगर पालिका की टीम काउकैचर लेकर पहुंची। कर्मियों के जरिये रस्सी से पशुओं को पहले बांधा गया। धीरे-धीरे उसे काउकैचर में चढ़ाया गया। इस दौरान कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एक दर्जन से अधिक छुट्टा पशुओं को पकड़ने में कामयाबी मिली। ईओ अंगद कुमार के निर्देश पर नगर पालिका ने सुबह यह अभियान चलाया। बता दें कि छुट्टा पशुओं के सड़कों पर बैठने के कारण आवागमन प्रभावित होता है। कई बार पशुओं के कारण बाइक सवार, पैदल यात्री और साइकिल सवार टकरा कर घायल हो जाते हैं। बड़े वाहन भी दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं। बाजार में भीड़-भाड़ वाले इला...