कोडरमा, मई 26 -- कोडरमा। जिले में इन दिनों अपराधियों को मनोबल बढ़ गया है। झुमरी तिलैया शहर और कोडरमा बाजार में खुलेआम महिलाओं की गले से सोने की चेन छीनी जा रही है। मगर यहां की पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है। भाजपा के वरीय नेता रमेश सिंह ने कहा कि अपराधियों को पुलिस का डर नहीं है। मगर यहां की आम जनता भयभीत है। उन्होंने एसपी से लगातार हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस पर लगाम नहीं लगाया तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...