हरिद्वार, अगस्त 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। डामकोठी के सभागार में मंगलवार को नगर निगम की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम हरिद्वार की महापौर किरन जैसल ने की। बैठक में शहर में चल रहे अतिक्रमण अभियान और वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि वेंडिंग जोन को व्यवस्थित कर पुनर्स्थापित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक रेहड़ी-फड़ लगाने वाले व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके। इस संबंध में नीति बनाने पर भी विचार हुआ। मेयर किरन जैसल और विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रयास यह रहे कि अतिक्रमण पर नियंत्रण के साथ-साथ छोटे व्यापारियों के रोजगार पर कोई आंच न आए। बैठक के दौरान सभी अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए और सकारात्मक पहल पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...