हरिद्वार, मई 2 -- हरिद्वार। बारिश होने से विभिन्न इलाकों में जलभराव की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा। न्यू हरिद्वार के भगत सिंह चौक, ज्वालापुर के कई इलाकों की सड़कें, कनखल के कृष्णानगर, लांटोवाली की सड़पर पानी जमा हो गया। विष्णु घाट बाजार और रेलवे स्टेशन के बाहर भी सड़कों पर पानी भर गया। बाजार में चलने वाले लोगों और व्यापारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इस बीच चौपहिया और दोपहिया वाहन सवारों को सड़क पर भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...