पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना में पंजीकृत प्राथमिकी के मामले में फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। वारंटी की पहचान नावाहाता मोहल्ला निवासी 41 वर्षीय शंकर उर्फ शंकर राम एवं गुड्डू राइन के रूप में की गई है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले कई साल से फरार चल रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...