गुड़गांव, मार्च 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। संकल्प से परिणाम वर्ष में गुरुग्राम को 76 करोड़ की 13 परियोजनाओं की मनोहर सौगात मिलने जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को पंचकूला जिला से 656 नई विकास परियोजनाएं प्रदेश वासियों को समर्पित करेंगे। जिसमें गुरुग्राम की उद्घाटन व शिलान्यास की उपरोक्त 13 परियोजनाएं भी शामिल हैं।एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का गुरुग्राम सहित प्रदेश के सभी जिलो में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन परिसर में सुबह 10.30 बजे से आरंभ होगा। कार्यक्रम में गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला, सोहना विधायक संजय सिंह व बादशाहपुर विधायक राकेश दौलताबाद मुख्य अतिथि होंगे। एडीसी...