गुड़गांव, सितम्बर 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है। शहर को मलबा मुक्त करने के लिए, खासकर सेक्टर-29 और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर, युद्धस्तर पर काम चल रहा है। निगम का लक्ष्य है कि सितंबर महीने के अंत तक इन दोनों इलाकों को पूरी तरह से मलबा मुक्त कर दिया जाए। शनिवार को नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया और अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव ने खुद मौके पर जाकर मलबा उठाने के काम का जायजा लिया। ठेकेदार ने उन्हें बताया कि अकेले सेक्टर-29 में करीब 1 से 1.5 लाख टन मलबा था। अब तक इसका लगभग 35 फीसदी हिस्सा हटाकर बसई स्थित मलबा निस्तारण प्लांट में भेजा जा चुका है। निगमायुक्त दहिया ने अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्ती से निर्देश दिया कि वह तय समय-सीमा के भीतर काम पूरा करें ...