मधुबनी, जुलाई 30 -- मधुबनी। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से नगर निगम ने पहली अगस्त से विभागीय स्तर पर सफाई कार्य शुरू करने की तैयारी है। इसको लेकर मंगलवार को निगम कार्यालय में मेयर अरुण राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के 45 वार्डों की सफाई व्यवस्था को लेकर विस्तृत रुपरेखा बनाई गई। मेयर अरुण राय ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों को तीन भागों में विभाजित किया गया है। नगर प्रबंधक राजमणि कुमार को 15 वार्ड, स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन को 15 वार्ड तथा टाउन प्लानर अदनान अहमद को शेष 15 वार्ड की सफाई व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर सफाई शुरू होने से शहर की स्वच्छता में व्यापक सुधार आएगा और नालियों की सफाई, डोर-टू-डोर कचरा उठाव और सड़कों की सफाई नियमित रूप से की ...