जमशेदपुर, जून 18 -- शहर को अपराधियों से मुक्त कराने की दिशा में जिला पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर में सक्रिय 32 कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार कर ली गई है। सभी के खिलाफ अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) के तहत तड़ीपार करने या एक वर्ष के लिए जेल भेजने की अनुशंसा उपायुक्त से की गई है। विभिन्न थाना क्षेत्रों से चिह्नित इन अपराधियों में उलीडीह, जुगसलाई, परसूडीह, बागबेड़ा, गोलमुरी, टेल्को, बिरसानगर, सोनारी, कदमा, मानगो, सीतारामडेरा और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के अपराधी प्रमुख हैं। इनपर चोरी, रंगदारी, सुपारी किलिंग, अवैध वसूली, धमकी और हथियार रखने जैसे आरोप हैं। इसके अलावा शहर में सक्रिय 20 गिरोहों के कुल 164 सहयोगियों की पहचान भी कर ली गई है। इन सभी को प्रतिदिन संबंधित थाने में उपस्थिति...