फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- ------- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद मंडल के तीनों जिलों के सरकारी स्कूल बिना मुखिया के चल रहे हैं। इन विद्यालयों में लंबे समय से मुख्य अध्यापक का पद रिक्त हैं। मुख्य अध्यापक नहीं होने स्कूल में शिक्षा व्यवस्था माहौल नहीं बन पा रहा है। फरीदाबाद में 17, नूंह में सात और पलवल में 27 मुख्य अध्यापकों के पद रिक्त हैं। स्कूल में शिक्षा व्यवस्था को लागू करना और छात्रों को पढ़ाई का माहौल देने में मुख्य अध्यापक का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसके अलावा वह शिक्षा विभाग की योजनाओं को लागू करवाता है और स्कूल की आवश्यकताओं को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाता है। फरीदाबाद मंडल के 51 स्कूल बिना मुखिया के चल रहे हैं। इसके अलावा मुख्य अध्यापक का सबसे प्रमुख कार्य अध्यापकों की मॉनिटरिंग करना भी होता है। -- नहीं हो रही मॉनिटरिंग...