कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर। शहर में अपराधियों पर लगाम कसने व सबक सिखाने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था आशुतोष कुमार सिंह ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शातिरों पर जिला बदर की कार्रवाई की। इनमें घाटमपुर के जहांगीराबाद निवासी मोहित कुमार उर्फ छोटू, महाराजपुर छतमरा के गौरिया निवासी नीरज यादव व बलवान सिंह, बाबूपुरवा खटिकाना निवासी नैतिक सोनकर, सेन पश्चिम पारा के दीन दयालपुरम निवासी आदित्य जायसवाल, गुजैनी वरुण विहार के ऋषभ भारती, नौबस्ता राजीव नगर के अलीम सिद्दकी व बिधनू डेहरीपुरवा के मान सिंह को तीन माह के लिए जिला बदर किया गया। वहीं, छह माह के लिए गुजैनी वरुण विहार निवासी मोहित उर्फ नन्हू, बर्रा एलआईजी के आकाश प्रताप सिंह, चकेरी मंगला विहार राजपूत नगर निवासी अमन कटियार, अनवरगंज लाटूश रोड के आयुष सोनकर, बेकनगंज नाजिरबाग के फैज मलि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.