लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर में 13 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल न होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। कार्यालय के समय में वाहनों का दबाव होने पर समस्या बढ़ जाती है। तब यातायात सुचारु करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए यहां ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्मार्ट सिटी को प्रस्ताव भेजा गया है। जिन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें कुछ स्थानों पर अंडरपास है। कार्यालय के समय में जब वाहनों का दबाव पड़ता है तो ट्रैफिक सिग्नल के अभाव में जाम की स्थिति बन जाती है। नए स्थानों में शामिल बलरामपुर और सीडीआरआई तिराहा के पास तो दिन भर काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। यहां ट्रैफिक सिग्नल न होने के कारण जब जाम की स्थि...