धनबाद, अप्रैल 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण रविवार को शहर के लोगों को संकट का सामना करना पड़ा। शहर की 19 जलमीनारों में से केवल 13 में ही पानी भरा जा सका। छह जलमीनारों से जलापूर्ति नहीं हो सकी। इससे लगभग एक लाख 80 हजार की आबादी प्रभावित हुई। धोवाटांड़, गांधीनगर, भूदा, स्टीलगेट, भूली और हिल कॉलोनी जैसे इलाकों में जलापूर्ति पूरी तरह ठप रही। बता दें कि मैथन डैम से रॉ वाटर की आपूर्ति भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में की जाती है। इसी पानी का शोधन कर जलमीनारों के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचाया जाता है। अधिकारियों की मानें तो रविवार को मैथन में बिजली कटौती के कारण पर्याप्त मात्रा में रॉ वाटर प्लांट तक नहीं पहुंच पाया। इसके चलते केवल 13 जलमीनार में ही पानी भरा जा सका और इससे जलापूर्ति की जा सकी। बाकी क...