जमशेदपुर, जनवरी 22 -- शहर के स्कूलों में गुरुवार को सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शेन इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों का असीम उत्साह और उनकी रचनात्मकता देखने लायक थी। उत्सव की शुरुआत देवी सरस्वती को समर्पित एक भाषण के साथ हुई, जिसके बाद सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति हुई। छात्रों द्वारा ज्ञान की देवी के आह्वान के रूप में एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।प्रधानाचार्या , ( अकादमिक ) तन्द्रिमा बनर्जी, ने स्कूल में अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि ज्ञान की खोज हमारे जीवन का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए, जो हमें अज्ञानता से दूर ले जाए और हमें योग्य इंसान बनाए। प्रधानाचार्या (प्रशासनिक ) डॉक्टर केया अदक ने छात्रों से अपने जीवन में देवी की कृपा को अपनाने का ...