मधेपुरा, नवम्बर 11 -- मधेपुरा। शहर के वार्ड 14 में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव और सामाजिक कार्यकर्ता रवीना कुमारी ने नगर परिषद मधेपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि वार्ड नं-14 में पंचमुखी चौक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवास के सामने, के.बी वोमेन्स कॉलेज के बगल में शंकर मंडल, अशोक राय, परमानंद यादव, किरण कुमारी के घर के पास व कॉलेज के पीछे पुल के पास, दूरभाष केंद्र के पीछे मनोज कुमार शिक्षक, डॉ. यशवंत यादव के घर के समीप, चिल्ड्रेन पार्क के आस-पास व अन्य जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है। पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि वार्ड में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट नहीं रहने से अंधेरा छाया रहता है। ऐसे में चिन्हित जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाना बहुत ही जरूरी है।

हिंद...