भभुआ, सितम्बर 8 -- (पेज तीन) भभुआ। शहर के वार्ड छह स्थित एक मकान से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपयों की संपत्ति की चोरी कर ली। उक्त मामले में वार्ड छह के शरद कुमार सिंह ने चोरी की एफआईआर नगर थाना में दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि चोर घर में घुसकर ट्रॉली बैंग से मोबाइल, सीम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान चोरोंने चुरा लिया। नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. होमगार्ड जवानों ने डीएम को दिया आवेद भभुआ। होमगार्ड जवानों ने सोमवार को डीएम को आवेदन दिया। बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के रामानंद राम ने बताया कि बिना हड़ताल किए सरकार हमारी मांगों को पूरी कर दी। मांगों को लेकर हड़ताल करना तय था। हमलोग बेहद खुश हैं कि सरकार बिना हड़ताल किए ही हमारी मांग पूरी कर दी। हमलोगों की मांग समान का...