कन्नौज, अप्रैल 15 -- कन्नौज। गर्मी क मौसम में शहर के मुख्य बाजार में दुकानदारों व ग्राहकों को पेयजल की समस्या होती है। दुकानदार का कहना है पेयजल के लिए फ्रीजर लगवाये जायें जिससे गर्मी में प्यास बुझा सकें। मुख्य बाजार क्षेत्र पर कहीं पर भी पेयजल के लिए फ्रीजर नहीं लगे हैं। प्यास से व्याकुल लोगों को पानी खरीदकर ही पीना पड़ता है। गर्मी का मौसम आ गया लेकिन पालिका एवं प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य बाजार में सामान खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों के लिए कहीं भी निशुल्क पेयजल का कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया है। लोगों ने गर्मी में पेयलज व्यवस्था बेहतर करने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...