दरभंगा, जून 3 -- दरभंगा। जेईई-एडवांस में शहर के भास्कर कुमार को सफलता मिली है। उसका ऑल इंडिया रैंक 6952 है। इसके साथ ही ओबीसी रैंक 1455 है। भास्कर शहर के नया टोला सुंदरपुर बेला का निवासी है। भास्कर के पिता चंद्रभूषण यादव एवं मां रेणु देवी ने अपने पुत्र की सफलता पर खुशी जतायी है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व आयोजित जेईई-मेन परीक्षा में भास्कर को 99.711 परसेंटाइल हासिल हुआ था। वह शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहा है। वह पढ़ाई के क्षेत्र में कई बार जिला एवं राज्य स्तर पर अव्वल रह चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...