मुंगेर, अगस्त 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 24 स्थित शादीपुर तिलक मैदान जो शहर के मध्य में अवस्थित है। मोहल्ले में भूदान की खाली पड़ी जमीन के एक भूभाग पर नगर निगम द्वारा कचरा डंपिंग स्टेशन बना दिया गया है। जहां आस-पास के तीन चार वार्ड के सफाई कर्मियों द्वारा ठेला से उठाया गया कचरा जमा किया जाता है। इसके अलावा कौड़ा मैदान सहित आसपास के दुकानदार सड़ा हुआ फल, सब्जी भी रात के अंधेरे में वहां फेंक देते हैं। उसी गली से होकर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने जाते हैं। जबकि उस गली में स्थित 2 स्कूल में प्रतिदिन सैकडों बच्चे पढ़ने जाते हैं। परंतु भूदान की जमीन पर जमा कचरा के ढ़ेर से उठ रही दुर्गंध से राहगीर परेशान हैं। बारिश होने पर बजबजाती बदबू से स्थिति और बदतर हो जाती है। गंदगी के बीच...