मोतिहारी, फरवरी 13 -- मोतिहारी,निप्र। शहर के बलुआ चौक पर प्रशासन व नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सदर एसडीओ श्वेता भारती के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया। इस दौरान, बलुआ चौक पर अतिक्रमण हटाया गया। वहीं, अतिक्रमणकारियों से जुर्माना के रूप में 9500 रुपये वसूल किया गया। अतिक्रमण अभियान में सुमित कुमार सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सीओ, सदर मोतिहारी व नगर प्रबंधक, नगर निगम, मोतिहारी भी उपस्थित थे। इस दौरान एसडीओ ने बलुआ चौक के वेंडरों व ऑटो चालकों को सख्त हिदायत दिया गया कि वेंडिग जोन में ही निर्धारित जगहों पर सभी वेंडर अपनी दुकान लगायें तथा पार्किग स्थल पर ही ऑटो चालक तथा अन्य वाहन के चालक पार्किंग करें। अन्यथा अन्यत्र जगहों पर दुकान व वाहन पाये जाते हंै, तो जुर्माना की राशि वसूल करते हुए दुकान को हटा दिया जाएगा व ...