गोरखपुर, जुलाई 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। उमस भरी गर्मी के बीच झमाझम बारिश से सोमवार को जहां बड़ी आबादी को राहत मिली, वहीं निचले इलाकों में जलभराव से लोगों को दुश्वारियों का सामना भी करना पड़ा। सिविल लाइंस, विजय चौक, जिला अस्पताल, रुस्तमपुर व दाऊदपुर आदि इलाकों में जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव की दुश्वारियों के बीच निगम परिसर में अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल कर्मचारियों की सक्रियता देखी गई। सोमवार की सुबह से हुई झमाझम बारिश से स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन परिसर में भी जलभराव से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सिविल लाइंस स्थित कार्मल गर्ल्स स्कूल के साथ एचपी लेन के स्कूलों में बच्चे बारिश में भीगते हुए किसी तरह पहुंचे। ज्यादातर अभिभावक चार पहिया वाहन से पहुंचे थे,...