सीवान, जुलाई 8 -- सीवान, एक संवाददाता। शहरवासियों को बिजली संकट से राहत देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। रविवार को तरवारा मोड़ स्थित पावर सब स्टेशन की क्षमता में विस्तार किया गया। इस अवसर पर डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने 10 एमवीए क्षमता वाले अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घाटन किया। इस नये ट्रांसफॉर्मर की स्थापना से पावर सब स्टेशन की कुल क्षमता अब 40 एमवीए हो गई है। इससे शहर के निवासियों को और बेहतर व स्थायी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। बढ़ती जनसंख्या और औद्योगिक गतिविधियों के चलते शहर में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यह विस्तार न केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, बल्कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी। पहले कम लोड के कारण बार-बार ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न होती थी। इससे लोगो...