धनबाद, मई 18 -- धनबाद देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी समेत अन्य संस्थानों में नामांकन के लिए रविवार को जेईई एडवांस का आयोजन होगा। जेईई एडवांस के लिए धनबाद में दो सेंटर बनाया गया है। बरवाअड्डा ऑनलाइन सेंटर व कोलाकुसमा सेंटर में लगभग एक हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली के लिए सुबह 7 बजे से सेंटर में रिपोर्ट करनी होगी। एडमिट कार्ड, पारदर्शी बॉक्स में पेन/पेंसिल समेत अन्य निर्देश का पालन करना है। परीक्षा हॉल में इंट्री से पहले परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक वेरीफिकेशन होगा। हल्के रंग के कपड़े पहने समेत अन्य निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...