धनबाद, अगस्त 1 -- धनबाद, संवाददाता शहर की सात जलमीनारों से गुरुवार को आपूर्ति बाधित रही। इससे दो लाख से अधिक आबादी को सप्लाई पानी नहीं मिला। इससे लोग परेशान रहे। भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर बंद रहा। इस कारण आपूर्ति बाधित रही। शुक्रवार को सभी छूटी हुई जलमीनार से आपूर्ति करने का दावा किया जा रहा है। 26 घंटे तक प्लांट में बंद रहा मोटर भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट में बुधवार की सुबह तीन बजे से लेकर गुरुवार सुबह पांच बजे तक बिजली का वोल्टेज काफी अधिक बढ़ा हुआ था। 26 घंटे तक मोटर बंद रहने से प्लांट में रॉ वाटर ट्रीटमेंट नहीं हो पाया। इस कारण पुराना बाजार, मटकुरिया, धनसार, भूदा, हीरापुर, पॉलीटेक्निक, पीएमसीएच जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश भी होते रही। इससे क्षेत्र में बिजली संकट छाय...