पाकुड़, नवम्बर 25 -- बंद घरों को निशाना बनाने के बाद अब चोरों की नजर मंदिरों पर है। नगर थाना क्षेत्र के दो मंदिरों में चोरी की घटना हुई है। तांतीपाड़ा बजरंगी चौक स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर से चोरों ने कई सामनों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब मंदिर की देखभाल करने वाला श्रद्धालु शाम की पूजा के लिए साफ सफाई करने मंदिर पहुंचा तो देखा की मंदिर में एमप्लीफायर नहीं है तांबे और कांसा निर्मित पूजा के बर्तन गायब है। तांबा से निर्मित नाग व जर्मन सिल्वर छतरी भी गायब मिला। मंदिर कमेटी विनोद चौधरी ने बताया मंदिर सार्वजनिक होता है और इसके लिए मंदिर के गेट पूजा करने को लेकर खुले रहते हैं और मंदिर खुली होने के कारण चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। बैठक करने के बाद मंदिर के में गेट पर ताला जड़ा जाएगा। मंदिरों के चोरी में दूसरी घटना तांतीपाड़ा दिघी प...