रुडकी, जुलाई 23 -- नगर निगम क्षेत्र में संचालित डेरियों पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम ने डेरियों को चिन्हित करते हुए सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ताकि जो डेरी संचालक नालियों में गोबर बहा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा भविष्य में एक निर्धारित टैक्स भी निगम द्वारा वसूला जाएगा। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि डेरियों की सूची तैयार करने के निर्देश सभी सेनेटरी इंस्पेक्टरों को दी गई है। सूची आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...