भभुआ, मई 17 -- डीएसपी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने संभाली सड़क सुरक्षा की कमान भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के जयप्रकाश चौक पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व यातायात डीएसपी विजय कुमार गुप्ता ने किया। अभियान में स्थानीय स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। डीएसपी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी है। जब तक लोग खुद जागरूक नहीं होंगे, दुर्घटनाओं में कमी लाना मुश्किल है। आमजनों को जागरूकर कर दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शह...