सुपौल, अक्टूबर 20 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। लोक आस्था के छठ महापर्व में लगभग दो सप्ताह से कम दिन ही बचे हैं। शहरवासियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शहर में दो घाट चिलौनी और बघला नदी महत्वपूर्ण हैं, जहां बड़ी संख्या में छठव्रती महिलाएं सूर्य उपासना के लिए आती हैं। खासकर मुख्यालय बाजार से सटा चिलौनी नदी का घाट प्रमुख माना जाता है। रविवार को भी चिलौनी नदी घाट पर जहां-तहां गंदगी पसरी थी। नदी के तल में जंगली घास उग आए हैं। खासकर बाजार के मेन रोड से गुजरने वाली एनएच 327 के दोनों ओर पूर्व में पंचायत योजना से बने नाला का गंदा पानी नदी के दक्षिणी भाग में बहने से उससे निकल रही दुर्गंध से लोग परेशान हैं। नदी में पड़ा पानी इस कदर काला और बदबूदार हो गया है कि जानवर भी इस पानी को नहीं पीते हैं। अधिकतर आसपास के दुकानदार और घरों के लोग कचरे को इसी...