बदायूं, मई 15 -- बदायूं। गर्मी के मौसम में हर कोई व्याकुल हो रहा है। शहर की सड़कों पर पीने के लिए पानी इधर-उधर तलाशते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सार्वजनिक स्थलों और चौराहों पर पानी टैंकर के साथ भरा हुआ मिलेगा। ठंडा पानी पीने के योग्य होगा और उससे हाथ मुंह भी धो सकेगा। प्यास लगने पर दुकान से पानी खरीदकर पीने का झंझट खत्म हो जायेगा। चेयरमैन फात्मा रजा व प्रभारी ईओ व सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल ने कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही शहर के सार्वजनिक स्थलों व चौराहों पर पानी के टैंकर नगर पालिका खड़े करायेगी। इसमें शहर का लावेला चौक, कचहरी, नवादा चौराहा, छह सड़का, नेहरू चौक सहित सार्वजनिक स्थलों पर टैंकर ठंडे पानी से भरकर खड़े किये जायेंगे। इन पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। जिससे पेयजल की बर्वादी न हो और आजमन इसका इस्तेमाल करे। आगामी दिन...