बक्सर, अगस्त 16 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही। बीते शुक्रवार को चोरों ने चीनी मिल मुहल्ले से बाइक गायब कर दिया। इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चीनी मिल मुहल्ला निवासी जीतेंद्र राय के मुताबिक बीते शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे उन्होंने अपने घर के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी। एक घंटे बाद घर से बाहर निकले तो देखा कि बाइक गायब है। काफी प्रयास के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने टाउन थाना में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...