कानपुर, जून 15 -- कानपुर। गोण्डा के नंदिनी नगर में रविवार को संपन्न हुई अंडर-15 राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शहर के चार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। राजनारायण खेल संस्थान के दो खिलाड़ियों ने रजत पदक और दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता। टीम के कोच राम सजन यादव ने बताया, प्रतियोगिता में संस्थान की पायल कुमारी ने 39 किग्रा भारवर्ग और पायल यादव ने 62 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीता। वहीं, दिग्विजय यादव ने 38 किग्रा भारवर्ग और माया मौर्या ने 46 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता। पदक विजेता खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद और संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...