फरीदाबाद, मार्च 21 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। आदर्श नगर में 31 जुलाई 2024 को खुले नाले में डूबकर 22 वर्षीय प्रिंस की मौत मामले में हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए नगर निगम की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए हैं। आयोग ने कहा है कि निगम जिम्मेदारी समझकर युवक की मौत को टाल सकती थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया और लापरवाही से युवक की मौत हुई है। ऐसे में एक स्वतंत्र उच्चस्तरीय समिति से इसकी जांच की जाएगी। साथ ही सभी खुले नालों को तुरंत ढकने और आसपास चेतावनी बोर्ड, बैरिकेड्स और रोशनी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। हरियाणा मानवाधिकार आयोग के प्रोटोकॉल, सूचना और जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ललित बत्रा ने इस मामले में सुनवाई करते हुए नगर निगम को कड़े निदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे हाद...