भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर। शहर में मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी होते ही कई सड़कों पर भयानक जाम की स्थिति देखी गयी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा किये गये सारे प्रयास विफल रहे। पोस्ट ऑफिस रोड, पटल बाबू रोड, डिक्शन मोड़, उल्टापुल और मोजाहिदपुर से बाल्टी कारखाना तक जाम के जद में दिखी। जाम की स्थिति ऐसी थी कि महज एक सौ से दो सौ मीटर तक का सफर तय करने में मोटरसाइकिल चालकों को 20 मिनट का समय लग रहा था। जबकि बड़े वाहनों को अधिक समय लग रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक माह से स्कूलों में छुट्टी होते ही शहर की कई सड़कें जाम प्रभावित हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...