सहरसा, अक्टूबर 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के कई छठ घाटों की साफ सफाई शुरू हो गई है। छठ घाट चकाचक दिखें उसके लिए नगर आयुक्त ने सोमवार से जायजा लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को सबसे पहले नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा शहर के मत्स्यगंधा झील स्थित छठ पूजा घाट स्थल पर पहुंचे। वहां सफाई में जुटे नगर निगम के सफाईकर्मियों को निर्देश दिया कि चार दिन में मत्स्यगंधा घाट की सफाई का काम पूरा करें। जाल लगाकर इस तरह से सफाई करें कि पानी में कहीं भी जंगल झाड़ नहीं दिखे। वहां के बाद नगर आयुक्त सिविल कोर्ट के सामने स्थित मत्स्य पोखर पर पहुंचे। वहां बच गए जंगल झाड़ को साफ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों की समुचित सफाई करते उसे चकाचक बनाया जाएगा। जहां पानी की जरूरत होगी वहां पानी भरा जाएगा। अधिक पानी और गहराई वाली जगहों पर सतर्कता के ख्याल स...