सहारनपुर, फरवरी 15 -- सहारनपुर अंबाला रोड उपकेंद्र के यार्ड में सिविर अनुभाग द्वारा रंगाई, पुताई का कार्य कराया जाएगा। जिसके चलते पटेल नगर, गुरुद्वारा रोड, दाउद सराय, पुरानी मंडी, ढोली खाल, थाना मंडी, ईदगाह रोड, कमेला, रेलवे, जाटव नगर, लक्खी गेट, सुभाष नगर, आनंद नगर, नदीम कॉलोनी, रोंगडो का पुल आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधीशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर आज सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। -एक मुश्त समाधान योजना का आज अंतिम दिन उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार की चल रही एक मुश्त समाधान योजना का आज आखिरी दिन है। खास बात है कि 15 दिसंबर को इस योजना की शुरुआत की गई थी। करीब 60 दिन चली योजना का लाभ उठाने का आज अंतिम दिन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...