गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- गाजियाबाद। नगर निगम शहर के कई इलाकों से ढलावघर खत्म करेगा। फिलहाल उन स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है जो आबादी के बीच में है तथा वहां कूड़ा डाला जा रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथिलेश कुमार ने बताया कि पिछले माह भी कई ढलावघर खत्म कराए थे। कूड़ा डालने पर रोक लगा दी है। फिर से कूड़ा डालने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कविनगर, राजनगर, शास्त्रीनगर, वैशाली, वसुंधरा और इंदिरापुरम क्षेत्र से ढलावघर खत्म कराए जाएंगे। इन स्थानों पर गमले रखे जाएंगे। लोगों के बैठने के लिए बेंच होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...