हाथरस, जून 1 -- शहर के कई इलाकों में सुबह से दोपहर तक गुल रही बिजली बिना बिजली के लोगों ने झेली परेशानी, उमसभरी गर्मी में बहाया पसीना शहर के नवीपुर बिजलीघर से जुड़े इलाके में चला मरम्मत का काम हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शनिवार को शहर नवीपुर बिजलीघर से जुड़े इलाकों में सुबह से दोपहर तक बिजली गुल रही। बिजली गुल होने के कारण लोगों को उमसभरी गर्मी में पसीना बहाना पड़ा। लोगों को खासी मुशिकलों का साामना करना पड़ा। बिना बिजली के लोग जरुरी कामकाज नहीं कर सके। दोपहर को तीन बजे के करीब बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। शहर, देहात, कस्बा में आए दिन बिजली गुल होना आम बात हो गई है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। कभी दिन में तो कभी रात में कई कई घंटे बिजली गुल हो रही है। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा है। शनिवार को शहर के न...