रुडकी, अगस्त 6 -- मंगलवार की रात करीब दो बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इससे कुछ ही देर में बिजली गुल हो गई। हालांकि, कुछ इलाकों में दो से तीन घंटे बाद ही बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई, जबकि शहर से देहात तक कई इलाके ऐसे थे, जहां बुधवार दोपहर तक भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई। शहर के आजादनगर, मकतूलपुरी, खेशपुर, दिल्ली रोड, साउथ सिविल लाइंस, आवास विकास, नॉर्थ सिविल लाइंस के सैनीपूरम, ब्रह्मपुर, शेरपुर, मयूर विहार आदि इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। ऐसे में, कई इलाकों में पानी का संकट भी गहरा गया। ऊर्जा निगम के ईई अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि बारिश आने से कई जगह बिजली की लाइनों पर पेड़ की टहनियां गिर गई थीं। उन्हें हटवाकर बिजली सप्लाई शुरू करवा दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...