लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- शहर के ऐतिहासिक दशहरा मेला का उद्धाटन शनिवार की देर शाम किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी अनूप गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने मेला अध्यक्ष के साथ फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई। मेला को लेकर शहर के लोगों में काफी उत्साह रहता है। मेला मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शनिवार की शाम से हो गई। एमएलसी अनूप गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने शहर के लोगों से इस मेला में शामिल होकर भव्य बनाने की अपील की। उद्घाटन के दौरान मेला अध्यक्ष कौशल तिवारी, ईओ संजय कुमार के अलावा सभासद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...