मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- शहर के कई मोहल्लों की सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गई। बलुआ टाल ,चांदमारी, एकौना, राजेंद्र नगर, मठिया जीरात, बरियारपुर, अगरवा, श्रीकृष्ण नगर आदि मोहल्ले शामिल हैं। हिंदी बाजार स्थित मोहल्ले में डेढ़ से दो फुट बारिश का पानी रोड पर जमा होने से आवागमन में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। हिंदी बाजार निवासी शंकर प्रसाद ने बताया कि इतनी बारिश हुई कि आंगन तक पानी पहुंच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...