देहरादून, सितम्बर 20 -- देहरादून महानगर सिटी बस सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने परिवहन आयुक्त को पत्र भेजा है। उन्होंने देहरादून के आसपास ही ऑटोमेटेड वाहन फिटनेस सेंटर खोलने की मांग की है। पत्र में कहा कि हाईकोर्ट ने परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर परिवहन आयुक्त को नियुक्त किया था। कहा कि परिवहन विभाग ने फिटनेस सेंटर देहरादून में बनाए जाने के मसले पर हाईकोर्ट के आदेशों के अनुरूप विधिक राय ली गई थी, इस विधिक राय में देहरादून शहर में फिटनेस सेंटर खोले जाने के लिए कोई बाधा नहीं होना बताया गया है। उन्होंने शहर में आसपास फिटनेस सेंटर खोलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...