बांका, फरवरी 25 -- बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ये शहर भी अपना है। शहर की सड़कें भी अपनी है। सड़क पर वाहन चले न चले अपनी दुकानें चलनी चाहिए। पैदल यात्रियों के लिए बने फुटपाथ पर भी अतिक्रमणकारियों का ही कब्जा है। पैदल यात्री फुटपाथ की जगह भीड़ भरे सड़क पर चलते हैं और दुर्घटना का शिकार होते है। जाम में पैदल यात्री भी फंसते हैं। स्थिति यह है कि शहर की जिस सड़क पर चले जाए जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। त्योहार में एक ओर जहां बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ती है। वहीं स्थाई दुकानों के अलावे अस्थाई दुकानों की भी सड़क किनारे भरमार लग जाती है। छोटे-छोटे दुकान तो दूर की बात रही, बड़े-बड़े मॉल व प्रतिष्ठान के पास भी पार्किंग की जगह नहीं है। नतीजा यह है कि लोग सड़क पर वाहन पार्किंग कर देते है और सड़क एक साथ कई दंश झेलने को विवश होते है। अतिक्रमण के साथ-स...