रामपुर, अगस्त 2 -- कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन लागू होने के बाद अब शहर के अंदर भी रूट डायवर्ट कर दिया गया है। शहर में कोसीपुल से लेकर पनवड़िया तक हैवी ट्रैफिक की नो एंट्री कर दी है। इसके साथ ही आंबेडकर पार्क से लेकर पनवडि़या तक सड़क मार्ग को जोड़ने वाले मार्गों पर भी बैरियर लगा दिए गए हैं। जिनपर शनिवार से सोमवार तक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उधर, गुरुवार को किए गए डायवर्जन के बाद वाहनों को बदले मार्ग से निकाला गया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने भी शहजादनगर जीरों पाइंट पहुंचे और कांवड़ यात्रा को लेकर किए गए रूट डायवर्जन की जानकारी ली। नगर क्षेत्र में यह रहेगा डायवर्जन -आश्रम पद्धति मोड़- कोसी पुल से आने वाले वाहनों को आश्रम पद्धति की तरफ डायर्वट करके गांधाी समाधि होते ह...