लखनऊ, नवम्बर 28 -- नगर निगम ने एस्टीमेट तैयार किया जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया हिन्दुस्तान का असर लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर की टूटी-फूटी सड़कों से राहत देने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। राजधानी के 200 से अधिक प्रमुख मार्गों पर गड्ढों को भरने और मरम्मत करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग ने एस्टीमेट तैयार किया है। अब सिर्फ बजट आदेश जारी होने का इंतजार है। आदेश मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। राजधानी की सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर हिन्दुस्तान ने खबर प्रकाशित की थी। खबर को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने तत्काल इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश जारी किए। अधिकारियों ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए सिर्फ दो दिनों में ही 200 से ज्यादा सड़कों का एस्टीमेट तैयार कर दिया। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि एस्टीमेट तैयार हो चु...