गुड़गांव, सितम्बर 5 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने मिलेनियम सिटी की 17 मुख्य सड़कों पर 53 जगह गड्ढों को ठीक करने का दावा करते हुए जिला उपायुक्त अजय कुमार को रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में कहा है कि सेक्टर-33-34, 49-50, 69-70, 70-70ए, 57-50, 21-22, सुशील ऐमा मार्ग, शीतला माता रोड, रेलवे रोड, बसई रोड, दौलताबाद फ्लाईओवर, अशोक विहार से पालम विहार एक्सटेंशन रोड, सेक्टर-82-83 रोड, सेक्टर-84 रोड, एसपीआर पर गड्ढों को ठीक किया है। जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने बताया कि कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अभियंताओं को आदेश जारी किए हैं कि जहां-जहां सड़क पर गड्ढे हैं। उन्हें दुरुस्त किया जाए। इस कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने बताया कि बारिश के रूकने के तुरंत बाद सड़कों का निर्माण ...