भभुआ, सितम्बर 29 -- विधानसभा चुनाव की चर्चा शुरू होते ही खद्दरधारियों की नुक्कड़ पर बढ़ी भीड़ चाय-पान की दुकान हो या ठेला-खोमचा वालों की हर ओर चुनाव की ही चर्चा (नुक्कड़ पर चुनाव) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर का जिला मुख्यालय भभुआ सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि राजनीति की धड़कन है। यहां की हवा में ही राजनीति घुली हुई है। यहां की हर गली-मुहल्ले, चौक-चौराहे, चाय-पान की दुकान, ठेला-खोमचा वालों के पास चुनाव की चर्चा में मशगूल लोगों को सुना जा सकता है। कहते हैं कि इस शहर की खासियत यह है कि यहीं से कैमूर की सियासत की दशा और दिशा तय होती है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, शहर की रौनक बढ़ने लगी है। शहर के एकता चौक, पटेल चौक, जेपी चौक पर सफेद कुर्ता-पजामा पहने नेताओं और उनके समर्थकों की भीड़ ने डेरा डाल दिया है। इनमें अधिकतर वैसे संभावित प्रत्याश...