सीवान, जनवरी 29 -- सीवान। शहर की सड़कों पर खटारा वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है। कई पुराने व जर्जर वाहन बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के ही सड़कों पर दौड़ रहे हैं। यह न केवल यातायात बाधित कर रहे हैं, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ा रहे हैं। शहर के प्रमुख चौराहों व गलियों में ऐसे वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति आम हो गई है। खटारा वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी करते हैं। इससे राहगीरों और अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...