जहानाबाद, नवम्बर 11 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर लोग अस्त-व्यस्त रहे। सुबह से ही शहर से लेकर गांव तक की दुकानें, मॉल, रेस्टोरेंट, ढाबा, किरान दुकान बंद रहे। इसकी वजह से शहर की सड़कों के साथ-साथ गांव की भी सड़कें वीरान और सुनसान रही। एचएच-33 और 22 पूरी तरीके से सुनसान रहा, इक्का-दुक्का गाड़ी ही आती जाती दिखी। शहर की सड़कों पर बाइक और सिर्फ प्रशासन, सशस्त्र बल की गाड़ियां ही दिखी, जो पेट्रोलिंग कर रही थी। लोगों का कहना है कि 5 साल पर एक दिन आता है, उसे दिन भी प्रतिष्ठान खोलकर नहीं रख सकते। सभी लोग मतदान करने गए हैं, हम भी जा रहे हैं। दुकान पर कौन आएगा, इसलिए आज दुकान बंद रखें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...